To set up private e-vehicle charging stations in Delhi, applicants will not have to visit departments. It is being told that this e-charging station is worth Rs 8500, but after the subsidy of 6000, the applicant will have to pay only Rs 2500 i.e. e-vehicle charging station will be installed for Rs 2500.
दिल्ली में निजी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगवाने के लिए आवेदकों को विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों के लिए शुरुआती 30 हजार आवेदकों को 6,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है, जिससे हर चार्जर की कीमत करीब 2,500 रुपये हो गई है. बताया जा रहा है कि ये ई-चार्जिंग स्टेशन 8500 रुपये का है, लेकिन 6000 की सब्सिडी के बाद आवेदक को सिर्फ 2500 रुपये देने होंगे यानी कि ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन 2500 रुपये में लग जाएगा।
#Delhi #E-VehicleCharging #KailashGehlot